<no title>

 


 


कलेक्टर, एस पी का सम्मान


रायसेन- कलेक्टर उमा शंकर भार्गव एवं पुलिस कप्तान श्रीमती मोनिका शुक्ला  का हिंदू जागरण मंच रायसेन द्वारा कोरोना महामारी की जंग में सार्थक योगदान के लिए साल श्रीफल से स्वागत किया गया । इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख  दौलत सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष राजमल जैन एडवोकेट एवं नगर अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय एवं नगर उपाध्यक्ष मचल तिवारी उपस्थित रहे l