काम करना होगा- स्कूल शिक्षा मंत्री
आजीविका मेले में एक हजार से अधिक हितग्राही 87 लाख रूपए के हितलाभ से लाभान्वित
रायसेन, 17 दिसम्बर 2019
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला मुख्यालय रायसेन में आयोजित आजीविका मेला आयोजित में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजना के तहत हितलाभ से लाभान्वित किया। इस आजीविका मेले मेंएक हजार से अधिक हितग्राहियों को 87 लाख रूपए से अधिक राशि के समूह ऋण तथा व्यक्तिगत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश विकास और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है और प्रदेश के साथ-साथ रायसेन भी विकास और समृद्धि की राह पर आगे बढ़े, इसके लिए हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिवस पूर्व ही रायसेन नगर के सड़क मार्ग के लिए वित्त विभाग द्वारा 21 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। जिले में तेजी से सड़क मार्गो का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि रायसेन के लोग शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें, उन्हें रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त हों ताकि उनका आर्थिक विकास हो और उनके साथ-साथ रायसेन और प्रदेश का भी विकास हो।
स्कूल शिक्ष मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं, वृद्धजन, महिलाएं, किसान सभी के हितों के लिए प्रदेश सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। प्रदेश सरकार द्वारा एक विगत एक वर्ष में सतत् रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों से किए वादे को निभाते हुए दो लाख रूपए का तक का फसल ऋण माफ किया है। प्रदेश में अभी तक लगभग 22 लाख से अधिक किसानों के फसल ऋण माफ कर दिए गए हैं तथा शेष किसान के फसल ऋण माफी की प्रक्रिया का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो गया है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं का कौशल उन्नयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस आजीविका मेले में लगभग एक हजार हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजना के तहत व्यक्तिगत एवं समूह ऋण उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे कि वे अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में स्थापित किए जा रहे उद्योगों में प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना में विवाह के लिए 28 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती थी, जिसे बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने 51 हजार रूपए कर दिया है। यह राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा की जाती है। इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए प्रतिमाह कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने पर 100 रूपए का ही बिजली बिल दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों के मोटर पम्प का बिजली बिल भी आधा दिया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। माता-पिता और अभिभावकों को स्कूल से जोड़ने और बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराने के लिए स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग शुरू की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध कराया जा रहा है तथा सभी आवश्यक सुविधाएं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। आजीविका मेले में रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पार्षद सलमा सिद्दीकी सहित अन्य पार्षद, एसडीएम श्री एलके खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एपी सिंह, पीओ डूडा श्री पीके चावला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ओमपाल सिंह भदोरिया भी उपस्थित थे।
पीआरओ/स0क्र0 182/12-2019